कहां करें निवेश भले ही नवंबर-दिसंबर के दौरान शेयरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव रहता है पर स्लोडाउन के बुरे दौर के बाद इस बार अबतक शेयर बाजार में कुछ ज्यादा घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यह घट बढ़ अगले महीने भी जारी रह सकती है। ऐसे दौर में निवेशक को चाहिए कि रिस्क कम लें और समझदारी से शॉर्ट टर्म रणनीति बनाकर कारोबार करें। 1.पकड़ें कम उतार चढ़ाव को ऐसे दौर में जब एक दिन शेयरों में मंदी के भारी झटके लग रहे हैं और दूसरे दिन शेयर नई ऊंचाइयां चढ़ते दिख रहे हैं ऐसे में निवेशकों को उन शेयरों में हाथ आजमाना चाहिए, जिनमें उतार-चढ़ाव कम हुआ है। इन शेयरों को गिरने पर खरीद लेना चाहिए। जब ये शेयर चढ़ें, तो बेच दें। इन शेयरों को खरीदने का फायदा यह होगा कि इन शेयरों के ज्यादा गिरने का रिस्क आपको नहीं डराएगा। कुछ समय तक गिरने के बाद इन शेयरों का बढऩा तय है। ऐसे में आप इन्हें बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। 2. न पड़े बड़े प्रॉफिट के चक्कर में निवेशकों को तभी झटका लगता है जब लोग बड़े प्रॉफिट के चक्कर में पड़ते हैं। ज्यादा बढऩे की चाहत में लोग कई बारे शेयरों को होल्ड करके रख लेते हैं। अचानक पता चलता है कि मुनाफा वसूली की वजह से शेयर बुरी तरह गिर गए। ऐसे में जरूरी है कि शॉर्ट टर्म मुनाफा कमाया जाए। वसूली करते समय प्रॉफिट माजिर्न कम करें। इसलिए जरूरी है कि शेयरों को निचले स्तर पर खरीदें और 5 से 10 पर्सेंट के प्रॉफिट पर बेच दें। 3. रखें ध्यान मुनाफा कमाने के लिए शेयर बाजार में होने वाले झटकों पर ध्यान रखना जरूरी है, न कि बड़े चढ़ाव पर। जब भारी झटके लगें, तो देखें कि कौन-कौन से शेयर कितने गिरे हैं। शेयरों की गिरावट की तुलना उनकी पिछली गिरावट से करें। शेयरों के निचले स्तर का पता लगाएं। जो शेयर ज्यादा गिरे हैं और पहले की तुलना में निचले स्तर पर पहुंच गए हैं, उन्हें खरीदना फायदेमंद है। 4. करें 60 परसेंट इनवेस्ट यह हर व्यापार की सीख होती है कि कहीं भी अपनी सारी की सारी जमा पूंजी न लगा दें। यही फंडा निवेश का भी है। शेयरों में अपनी पूंजी का 60 परसेंट ही लगाएं। ज्यादा प्रॉफिट के लालच में अपनी सारी पूंजी शेयरों में लगाना बेवकूफी होगी। आपने जिन शेयरों में अपनी पूंजी लगाई है, अगर दुर्भाग्य से वे गिर गए तो भविष्य में भारी नुकसान हो सकता है। 5.बड़े शेयरों पर नज़र शेयर बाजार में ऐसे मौके भी आते हैं, जब बड़ी कंपनियों के शेयर बुरी तरह गिरते हैं। अगर आप थोड़ा रिस्क लेकर अपने बजट का 30 परसेंट तक शेयरों में लगा सकते हैं तो आपको बड़े शेयरों पर नजर रखनी चाहिए। जब भी 10 से 15 परसेंट की गिरावट आए, तुरंत खरीद लें। ऐसा तब होता है, जब तकनीकी करेक्शन का दौर चलता है या विदेशी इनवेस्टर भारी मुनाफे के लिए शेयरों को गिराने का खेल खेलते हैं। ये आपको कम कीमत पर ज्यादा मुनाफा देंगे।
Thursday, February 4, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 Comments:
Post a Comment